No Slide Found In Slider.
Breaking News

भिंड एसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा,200 लीटर ओपी एक पिकअप वाहन सहित तीन आरोपियों को देहात पुलिस ने पकड़ा, एएसपी ने किया खुलासा।

थाना देहात भिण्ड पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन व्यक्तियों को 200 लीटर ओपी के साथ किया गिरफ्तार भिड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द शाह के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना देहात पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों को जप्त कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में दिनांक 30.12. 21 को रात्रि 12.30 बजे मानपुरा प्रतीक्षालय के पास लहार रोड भिण्ड से पिकअप लोडिंग कमांक एमपी 07 एल 7181 में अवैध ओपी परिवहन की सूचना पर से चैंकिंग लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा गया जिसकी तलाशी ली गयी तो पिकअप वाहन में दो बड़ी केन व चार छोटी केन जिनमें कुल 200 लीटर ओपी जप्त की गयी है जिसकी अनुमानित कीमत 50000 रूपये है जिससे लगभग 800 लीटर शराब तैयार करने की योजना थी। मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया जाकर एक पिकअप लोडिंग वाहन कीमती 03 लाख रूपये जप्त की गयी है, अवैध शराब के सम्बन्ध में तीनों आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है। उक्त सराहनीय कार्य में निरी रामबाबू सिंह यादव, उनि बृजेन्द्र सिंह तोमर, उनि बीरेन्द्र सिंह यादव उनि विजय शिवहरे, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रामशरण शर्मा, सउनि रामनरेश टुण्डेलकर, प्रआर गुरुदास सोही प्रआर हरवीर सिंह, प्रआर मृगेन्द्र सिंह, प्रआर सोनेन्द्र आर सुभाष तोमर आर ब्रजनन्दन सिंह, आर संजीव पाराशर, आर सुमित तोमर आर रवि यादव, आर राय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । बरामद मसरूका 1) 50-50 लीटर की दो कैन कुल ओपी-100 लीटर 2) 25-25 लीटर की चार कैन कुल ओपी-100 लीटर 3) लोडिंग पिकअप वाहन के एमपी 07 एल 7181 कीमती 03 लाख रूपये।

a

Related Articles

Back to top button