No Slide Found In Slider.
अपराध

अन्तर्राज्यीय चैकिंग नाका पांडरी पर एसएसटी टीम एवं ऊमरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3,26,950 रुपये जप्त।

अन्तर्राज्यीय चैकिंग नाका पाण्डरी पर एसएसटी टीम एवं ऊमरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3,26,950 रुपये जप्त।

आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में तथा  अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड  संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में एसएसटी टीम बार्डर नाका पाण्डरी तथा ऊमरी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के पालन के दौरान 3,26,950 रुपये नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निर्विघ्न तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने हेतु भिण्ड पुलिस तथा प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से लगने वाली भिण्ड जिले की सीमा पर चैकिंग नाका तथा एसएसटी टीम लगाई गई हैं। पाण्डरी पर लगी हुई एसएसटी टीम तथा ऊमरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनांक 31/10/2023 को एसएसटी प्रभारी मनोज राय एवं थाना ऊमरी पुलिस द्वारा बॉर्डर नाका पाण्डरी पर संयुक्त चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान 1-20 कार क्र. MP30C6837 में रखे 2,70,000 रुपये ( दो लाख सत्तर हजार रुपये) तथा बोलेरो पिकअप क्र. MP07GA8221 से 56,950 (छप्पन हजार नौ सौ पचास रुपये) मिले उक्त वाहन चालकों के द्वारा उक्त रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उक्त रकम को एसएसटी टीम द्वारा पृथक पृथक जप्त किया गया। जत मसरूका 3,26,950 रुपये।

सराहनीय भूमिका:-उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उ.नि. भान सिंह सिसौदिया, सउनि मनोज सिंह थाना नयागांव, एसएसटी प्रभारी मनोज राय, आरक्षक अमित बघेल, संतोष जाट, यशवेन्द्र पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

15:04

a

Related Articles

Back to top button