सिटी कोतवाली ले भारौली पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 8 डंपर ट्राला अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़े।

भिण्ड पुलिस द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते 08 डम्फर (ट्रोला) पकडे गये थाना सिटी कोतवाली थाना भरौली तथा खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं डीएसपी आकांक्षा जैन के निर्देशन मे आज दिनांक 17.01.2023 पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थाना भारौली के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस एवं भारौली पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत परिवहन करते हुए 03 डम्फर वेसली नदी के पास से एवं 05 डम्फर भारौली शराब ठेका के पास से अवैध रेत भरे हुये पकड़े तथा खनिज विभाग को सूचित किया तो मौके पर खनिज अधिकारी श्री मनीष डुडवे उपस्थित आये जिनके द्वारा सभी वाहनों के दस्तावेज चैक किये गये तो मौके पर रेत परिवहन संबंधी रायलटी या अन्य कोई दस्तावेज डम्फर चालकों द्वारा नही उपलब्ध कराये गये सभी 08 डम्फरों द्वारा अवैध रेत का परिवहन करना पाया गया। पकड़े गए सभी डम्फरों को थाना भारौली परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया सभी 08 डम्फरों पर मायनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही।
अवैध रेत परिवहन करते हुए निम्र डम्फरों (ट्रोला) को पकड़ा गया है।
1. MAT828017M3J20158, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 2.MAT704154KAE10746, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 3. MAT828017M2J13456, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 4. MAT828032N2K20316, (चेसिस नम्बर ) 22 चक्का 5.MAT828017MAA00711, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 6. MEC2817CCUP058949, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 7. MAT704161K5J14508, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का 8. MAT70412133804460, (चेसिस नम्बर) 22 चक्का।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी भरौली उनि अनीता गुर्जर, उनि अतुल भदौरिया, प्रआर 331 जितेन्द्र सिंह यादव, आर. 176 राहुल राजावत, आर. 1354 आनन्द त्रिपाठी, आर. 309 अभिषेक यादव, आर. 1373 दीपक राजावत, आर 89 राहुल सिकरवार, प्रआर. मंयक भदौरिया, आर. मोहित यादव, आर. गौरव देस, आर. विनय की सराहनीय भूमिका रही।


