संगीतमय श्रीराम कथा का 13 दिसंबर से कलश यात्रा के बाद हुआ शुभारंभ।

संगीतमय श्रीराम कथा का 13 दिसंबर से कलश यात्रा के बाद हुआ शुभारंभ।
भिंड जिले के ग्राम पंचायत ढोंचरा के किशोर सिंह का पुरा मेन रोड मंदिर परिसर में संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का श्री गणेश पूजन एवं कलश यात्रा के बाद 13 दिसंबर बुधवार को शुभारंभ हुआ। श्री राम कथा के व्यास डॉ ठाकुरदास शर्मा “दिनकर” (सरस कथा प्रवक्ता) ने श्री राम कथा के पहले दिन श्री राम कथा के महत्व को बताया। कार्यक्रम के चरण सेवक श्रीमती गिरिजा देवी/ विनोद सिंह राजावत व श्रीमती मनोरमा देवी ओमपाल सिंह चौहान हैं। कार्यक्रम के मुख्य यजवान श्री हरि हर महाराज एवं अंबे मां हैं और श्री राम कथा में कई संतों का समागम भी होगा, श्री राम कथा के बीच में प्रतिदिन रात्रिकल में भजन कीर्तन एवं 17 दिसंबर को रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन भी होगा। कथा 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी इसके बाद 22 दिसंबर को हवन पूर्ण आहुति एवं प्रसादी वितरण भंडारा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के आयोजक ने समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों से श्री राम कथा में शामिल होकर श्रवण करने की अपील भी की है।




