No Slide Found In Slider.
धर्म

वृंदावन धाम से पधारे अंकुश जी महाराज की पंचम दिन की कथा को सुनने के लिए पांढरी बाबा सगरा धाम पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब।

भगवान कृष्ण का साक्षात् विग्रह है भागवत महा पुराण।

भिंड जिले के सुप्रसिद्ध पांडरी बाबा सागर धाम पर वृंदावन धाम से पधारे आचार्य अंकुश जी महाराज ने पंचम् दिन की कथा सुनाते हुये कहा किया भगवान संसार के हर प्राणी मात्र मे समान रूप से निवास करता हमें भूल कर भी कभी किसी व्यक्ति का अपमान नही करना चाहिये अगर हम भगवान को प्राप्त करना चाहते है तो हमें संसार के सभी मनुष्यों पर प्रेम और करूणा की दृष्टि रखनी चाहिये तभी हम भगवान को प्राप्त कर सकते है।

इस कलिकाल मे भगवान की कथा ही भगवान को प्राप्त करने का एक मात्र साधन है कथा के साँय क़ालीन बेला मे कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर दिया इस कथा आयोजन सगरा धाम पांडरी बाबा मंदिर पर बाबा के भक्तों द्वारा किया जा रहा है कथा विराम के बाद मंदिर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों साधु संतों के साथ साथ भक्त भी प्रसाद पा रहे है।

a

Related Articles

Back to top button