कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 53 से अधिक आवेदकों की हुई सुनवाई।

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 53 से अधिक आवेदकों की हुई सुनवाई।
भिण्ड 26 दिसम्बर 2023/ कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में इस बार 35 से अधिक आवेदक पहुँचे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक – एक कर सभी की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों के इलाज का इंतजाम कराया। साथ ही विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से आवेदकों को भी अवगत कराएं।




