गुना सड़क हादसे में कलेक्टर, एसपी पर भी गिरी गाज, मुख्यमंत्री का कड़ा रुख,आरटीओ, सीएमओ को पहले ही मुख्यमंत्री ने सस्पेंड करने के दिए निर्देश।

गुना सड़क हादसे में कलेक्टर, एसपी पर भी गिरी गाज, मुख्यमंत्री का कड़ा रुख।
आरटीओ, सीएमओ को पहले ही मुख्यमंत्री ने सस्पेंड करने के दिए निर्देश।
मध्य प्रदेश में गुना सड़क भीषण सड़क हादसा, बिना कागजों के ही दौड़ रही थी बस, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुना पहुंचे, जहां घायलों की कुशलक्षेम पूछी तो वहीं जांच के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने आरटीओ एवं सीएमओ को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद कलेक्टर और एसपी को भी हटाया गया है। साथ ही प्रदेश में सभी परिवहन अधिकारी, कलेक्टर एवं एसपी को निर्देश दिए हैं कि बिना परमिट दौड़ती बसों की जांच की जाए।
भिंड परिवहन विभाग की उदासीनता के चलते बस संचालकों एवं शिक्षण संस्थानों के द्वारा मनमानी तरीके से उनके वाहन फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे हैं। वंही परिवहन विभाग की शिकायतों के भी मामले सामने आए हैं मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे निजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा बच्चों को मनमानी तरीके से स्कूल तक लाया ले जा रहा है वहीं सड़कों पर कई डग्गामार वाहन भी फर्राटे मारते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा की भिंड जिला प्रशासन गुना सड़क हादसे के बाद क्या एक्शन लेता है।




