No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

समाज के निर्धन तथा वंचित वर्गों को सुलभ एवं समुचित तरीके से त्वरित न्याय दिलाने तथा ‘‘न्याय सभी के लिए’’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायमूर्ति म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं सह-अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा ‘‘समाधान आपके द्वार’’ अभियान का आरंभ किया गया है। इस संकल्प को आगे ले जाने तथा अभियान की अधिकतम सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड पूर्णतः वचनबद्ध है।
इसी क्रम में यथानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में लेवल- 1 एवं लेवल- 2, के अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाईन वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें जिला भिण्ड हेतु गठित क्लस्टर के लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारी व्ही.सी. के माध्यम से उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमांशु कौशल, सचिव जिविसेप्रा, संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अंकुर गुप्ता डिप्टी कलेक्टर,  सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, रवि मालवीय, पवन चंदेलिया, मोहनलाल शर्मा, राकेश इमले, वीरेन्द्र तिवारी, सीएमओ भिण्ड द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत लेवल-1, लेवल-2 अधिकारियों को चिन्ह्ति किये जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति तथा संबंधित पक्षों के मध्य सुलह-समझौता के माध्यम से मामलों के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया तथा 24 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाले ‘‘समझौता-समाधान शिविर’’ में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया।

a

Related Articles

Back to top button