कछवाह घार विकास समिति के द्वारा 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष।

कछवाह घार विकास समिति के द्वारा हिन्दू नव वर्ष सगरा ताल राम जानकी मंदिर पर मनाया जाएगा। कछवाह घार विकास समिति के सक्रिय सदस्य मुनेश राजावत सरपंच लहरौली ने बताया कि प्रतिपदा विक्रम सम्वत् 2080 इस तिथि से बह्माजी ने सृष्टि का निर्माण किया था।बड़े हर्ष का विषय है कि अपने कछवाह घार में हिन्दू नववर्ष बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें सभी बन्धुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित हो। हमें इस बात का बड़ा गौरव है कि हम हिन्दू है हम अपने हिन्दू नववर्ष को मनाने जा रहे हैं। जिसमें आप सादर आमंत्रित है।
अन्य ऐतिहासिक तथ्य-
महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी सम्वत् का शुभारम्भ।
महर्षि दयानन्द द्वारा आर्य समाज की स्थापना।
प्रभु रामचन्द्र जी का राज्याभिषेक दिवस ।
देव भगवान झूलेलाल जी का जन्म दिवस ।
इस दिवस पर आरम्भ होता नवरात्रों का महान पर्व ।
दिनांक : 22 मार्च 2023 दिन बुधवार।
समय: सुबह 11 बजे से
स्थान : रामजानकी मंदिर, सगरा ताल जिला भिण्ड (म.प्र.)
हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संत कृपाल जी महाराज (अध्यात्म निकेतन ग्वालियर) श्री मंडलेश्वर महाराज नरसिंह दास (डूंगरपुरा कुटिया) श्री कुंजविहारी महाराज (जसावली) श्री ब्रह्मचारी जी महाराज (गुफा सगरा) श्री डॉ. स्वामी मोहनानन्द सरस्वती (पुरानी गढ़िया)
श्री शंकरदास महाराज (सिद्ध बाबा सेहसों) श्री ब्रजभूषणदास महाराज (चूरेपुरा कुटिया)
आयोजक :
कछवाह घार किसान विकास एवं समाज सुधार समिति Mob.: 9977068396, 8319443164, 7067836485




