No Slide Found In Slider.
Breaking News

बुजुर्गों की आंखों के आपरेशन में लापरवाही से सोसायटी एवं चिकित्सालय को किया जा रहा है कारण बताओ नोटिस जारी, जनक्रांति 24 वेबसाइट ने भी सबसे पहले प्रकाशित की थी खबर।

बुजुर्गों की आंखों के आपरेशन में लापरवाही से सोसायटी एवं चिकित्सालय को किया जा रहा है कारण बताओ नोटिस जारी, जनक्रांति 24 वेबसाइट ने भी सबसे पहले प्रकाशित की थी खबर।

अस्पताल को आयुष्मान से ब्लेकलिस्ट करने संबंधी प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि संयुक्त समाजसेवी संस्था एवं निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर को कृपे का पुरा गोरमी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई तथा उपचार हेतु डॉ० रोहित कालरा द्वारा संचालित कालरा हॉस्पीटल ग्वालियर बुलाया गया। कुल 11 रोगियों का अस्पताल में उपचार किया गया, जिसमें 04 स्वस्थ (दासोबाई, शिवदयाल, अतरसिंह, लालसिंह) हैं। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी गोरमी को उन 04 स्वस्थ रोगियों को प्रतिदिन परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया है। 01 रोगी (रामकुमारी) ग्वालियर में निजी हॉस्पीटल में आंख की परेशानी के कारण भर्ती हैं। 06 रोगियों (चिरोजीलाल, राजवीर सिंह, चुन्नीबाई, भागीरथ, चमेलीबाई, भूरीबाई) को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल भिण्ड में लाया गया है, जिनको आगामी इलाज हेतु मेडीकल कॉलेज ग्वालियर भेजा जा रहा है।
संयुक्त समाजसेवी संस्था एवं निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसायटी द्वारा उक्त नेत्र शिविर लगाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को न ही सूचना दी और न ही अनुमति प्राप्त की गई। सोसायटी द्वारा आयुष्मान के अंतर्गत उपचार हेतु एम.ओ.यू. नहीं किया गया है। उक्त दोनों त्रुटियों के कारण सोसायटी एवं चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल को आयुष्मान से ब्लेकलिस्ट करने संबंधी प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है।

a

Related Articles

Back to top button