No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार की कार्रवाई,11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 36300 का जुर्माना अधिरोपित किया।

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशानुसार भिण्ड जिले के गोहद एवं मेहगॉंव क्षेत्र में संचालित स्कूल एवं यात्री बसों पर परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। वाहनों में मोटरयान अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन अनुसार निर्धारित मापदंडों का पालन ना करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान कुल 82 वाहनों की जॉंच की गई जिसमें 1 ओवरलोड यात्री बस, 2 स्कूल बस बिना परमिट,1 ऑटो बिना परमिट जप्त कर मेहगॉंव थाने में रखवाई गई। वाहनों में विशेष कर परमिट, फिटनेस, बीमा अग्निशमन यंत्र प्राथमिक उपचार पेटी ड्रायविंग लायसेंस की जॉंच की गई। जप्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य 11 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की अन्य धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 36 हजार 300 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button