करवाचौथ व दीपावली के पावन पर्व पर भिण्ड पुलिस द्वारा बाजार में लगायी गयी सुरक्षा व्यवस्था, सघन चैकिंग के साथ पुलिस बल तैनात ।
करवाचौथ व दीपावली के पावन पर्व पर भिण्ड पुलिस द्वारा बाजार में लगायी गयी सुरक्षा व्यवस्था, सघन चैकिंग के साथ पुलिस बल तैनात ।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को करवाचौथ व दीपावली के पवित्र त्यौहार को सुरक्षित और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु बाजार क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान व सुरक्षा व्यवस्था लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड निरंजन सिंह राजपूत द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर व थाना प्रभारी देहात निरी मुकेश शाक्य के साथ शहर में संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान भिण्ड पुलिस की उपस्थिति में मुख्य बाजारों, चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर सर्चिग व निगरानी व्यवस्था को मजबूत कर बाजारू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गयी है। तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर फिक्स प्वाईंट लगाये गये। बाजार में सुबह से ही मिठाई उपहार की खरीदारी के लिये लोगों की भीड उमड जाने से भीडभाड वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी वहीं यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिये ट्रैफिक व्यवस्था सक्रिय रही। करवाचौथ व दीपावली के अवसर पर पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है। पुलिस प्रशासन की आम नागरिकों से अपील है। कि त्यौहार के दौरान सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरन्त सूचना थाना, डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम को दें। भीडभाड वाले स्थानों पर अपने बच्चों व सामान पर विशेष ध्यान रखें। मिलजुल कर इस पवित्र त्योहार को सुरक्षित और शान्तिपूर्ण मनायें।




