No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

समाजसेवियों ने गुड टच एंड बेड टच की बच्चों में जागरूकता को लेकर जामपुरा में लगाई पाठशाला।

समाजसेवियों ने गुड टच एंड बेड टच की बच्चों में जागरूकता को लेकर जामपुरा में लगाई पाठशाला।
भिंड एमपी के स्कूलों में आए दिन आ रहे बेड टच के मामले तथा कई जगह शिक्षक शराब पीकर स्कूल में आ जाते हैं इन सब घटनाओं को लेकर जरूरी हो जाता है कि हमारी बेटियों में जागृति हो ,आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि जामपुरा गांव में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बच्चियों को गुड टच बेड टच को लेकर बताया तथा उन्हें किसी भी बुरी नियति वाले व्यक्ति द्वारा टॉफी की लालच या अन्य कोई प्रलोभन देकर या डराकर एकांत सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए तथा भीड़भाड़ वाली जगह की तरफ भागना चाहिए , हर एक घटना अपनी मां को बताए और मां के साथ हमारे पास बिना झिजक आ सकते हैं, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद सिंह भदौरिया बीआरसी ने भी बच्चो को जानकारी दी,पत्रकार दिनेश सोनी पत्रकार अरविंद शर्मा दतावली ने भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कुलदीप भदौरिया और शिक्षक कृष्णकांता मैडम ने किया स्कूल के प्राचार्य एस एन तिवारी जी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच उदय राजसिंह भदौरिया समाज सेवी जीतू भदौरिया जी वरिष्ठ पत्रकार भारत सिंह रावत,पत्रकार दिनेश सोनी,पत्रकार जितेंद्र यादव,पत्रकार प्रदीप राजावत,पत्रकार हसरत अली पत्रकार एनके भटेले ,पत्रकार रिंकी गर्ग एडवोकेट आदित्य सिंह भदौरिया तथा शिक्षक गण सीताराम शर्मा,गजराज भदौरिया ,महेश कुमार करय्या ,दीपा यादव, मनोज दुबे,अभिप्रकाश दोहरे,प्रवीण जोशी ,रामेंद्र सिंह बघेल ,प्रभात सिंह तथा भारी तादाद में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे

a

Related Articles

Back to top button