No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम पदस्थ विधानसभा में शत-प्रतिशत दर्ज कराये-कलेक्टर।

समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम पदस्थ विधानसभा में शत-प्रतिशत दर्ज कराये-कलेक्टर।
भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड, कमाण्डेंट 17वीं बाहनी बि.स.बल भिण्ड, समस्त कार्यालय प्रमुख भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश दिये गये हैं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के दौरान अनेक कार्मिकों के नाम उनकी पदस्थापना स्थल की विधानसभा क्षेत्र में दर्ज न होने के कारण पोस्टल मतपत्र के उपयोग करने में कठिनाई का अनुभव किया गया था। शासकीय सेवारत कर्मी का सामान्य निवास उसकी पदस्थापना का मुख्यालय होता है।
अतः उनका नाम उसी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज होना आवश्यक है, इस हेतु आपको संदर्भित पत्र क्रमांक 2 के द्वारा अपने अधीनस्थ क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों के नाम पदस्थ विधानसभा में शत-प्रतिशत दर्ज कराते हुये इस आशय का प्रमाण-पत्र इस कार्यालय को भेजने हेतु लेख किया गया था जो आज दिनांक तक अप्राप्त है। अतः उपरोक्तानुसार प्रमाण-पत्र शीघ्र इस कार्यालय को भेजने का कष्ट करें, जिससे प्रमाण-पत्र आयोग को भेजा जा सके।

a

Related Articles

Back to top button