प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 नई एवं विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों का हुआ शुभारम्भ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण एवं राष्ट्र को समर्पण तथा 10 नई एवं विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों के शुभारम्भ किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज 12 मार्च 2024 को भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण / शुभारम्भ / राष्ट्र को समर्पण अहमदाबाद से वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया।
झाँसी मंडल के क्षेत्र वासियों को एक वन्दे भारत ट्रेन की भी सौगात प्रधानमत्री ने दी जो कि हजरत निजाम्मुद्दीन –खजुराहो के मध्य संचालित होगी |
उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत झाँसी मंडल में भी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण / शुभारम्भ / राष्ट्र को समर्पण किया गया जिसके अंतर्गत झाँसी मंडल की 29 परियोजनाएं शामिल रही | जो निम्न प्रकार है।
1-रेल कोच नवीनीकरण कारखाना (झाँसी)
2-जन औषधि केंद्र वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर
3-18 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल (स्टेशन नाम – झाँसी ,भिंड , मुरेना, ललितपुर ,खजुराहो ,छतरपुर,डबरा ,ग्वालियर ,टीकमगढ़ ,चित्रकूट ,उरई ,महोबा ,मऊरानीपुर, तालबेहट आदि स्टेशन शामिल हैं ।
4- गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स ( NUPPL हमीरपुर रोड )
5- 04 गुड्स शेड ( छतरपुर,टीकमगढ़ ,सांक और गोहद रोड )
6- झाँसी –मथुरा तीसरी लाइन के खंड
उक्त कार्यक्रमों के साथ ही वंदे भारत उदघाटन स्पेशल के लिए भी सभी ठहरावों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छतरपुर में कैबिनेट मंत्री भारत सरकार, वीरेन्द्र कुमार, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, झांसी के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एमएसएमई भानुप्रताप सिंह वर्मा के साथ झांसी सांसद अनुराग शर्मा, ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, खजुराहो में सांसद विष्णु दत्त शर्मा , दतिया में सांसद दतिया भिंड संध्या राय, हमीरपुर रोड में सांसद राज्यसभा बाबूराम निषाद सहित अलग अलग स्थानों पर स्थानीय विधायक गण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित मंडल के सभी अधिकारी अलग अलग स्थानों आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।



