No Slide Found In Slider.
अपराध

ऊमरी पुलिस ने 1 अवैध देशी कट्टा,1 जिंदा राउण्ड व 1 खाली खोखा सहित आरोपी को दबोचा।

ऊमरी पुलिस ने 1 अवैध देशी कट्टा,1 जिंदा राउण्ड व 1 खाली खोखा सहित आरोपी को दबोचा।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड के मार्ग दर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी छत्रपाल सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा, 01 जिंदा राउण्ड एवं 01 खाली खोका सहित किया गया गिरफ्तार। पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भिण्ड लहार रोड लाला का पुरा तिराहा पर एक व्यक्ति एक 315 बोर का कट्टा लिये घूम रहा है सूचना विश्वसनीय होने से मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहां मुखबिर के बताये हलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकडा जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी बायीं तरफ कमर में एक 315 बोर का कट्टा मिला तथा पेंट की दाहिनी जेब में एक 315 बोर का राउण्ड व एक खाली खोखा मिला। उक्त व्यक्ति से उक्त कट्टा व राउण्ड रखने के संबंध में लायसेंस पूछा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त कट्टा व राउण्ड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी मे अप.क्र. 51/2024 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

जप्त मसरूका का विवरणः-

1-01 कट्टा 315 बोर, 01 जिंदा राउण्ड व 01 खाली खोखा।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक छत्रपाल सिंह तोमर, उ.नि. नीतेन्द्र मावई, प्रआर० 81 आशीष तिवारी, प्रआर. 674 राजवीर सिंह आरक्षक धर्मपाल सिंह, प्रताप सिंह एवं आकाश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button