कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
सभी विधानसभाओं में जाकर देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
भिण्ड जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लोगो को प्रेरित करेगा।
यह सभी रथ भिंड जिले की पांचों विधान सभा में 22 अप्रैल तक भ्रमण करेंगे और मतदाताओं को वीडियो के माध्यम से मतदान संबधी जानकारी देंगे।
ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




