No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न।

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक संपन्न।

निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन आदि के संबंध में दिए निर्देश।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने साथ ही निर्वाचन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन आदि के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के संबंध में जारी विभिन्न आदेशों का समस्त अधिकारी ठीक प्रकार से पालन कराते हुए शांतिपूर्ण, भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न करायें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों से निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में सभी तैयारी समय से पूर्ण रखने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस संयुक्त रूप से अपराधिक, निगरानी शुदा बदमाश, और आदतन अपराधी के संबंध में जानकारी शीघ्र भिजवायें। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं एसडीओपी अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों को बाउन्ड ओवर एवं स्पॉट बाउन्ड ओवर की कर्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने बैठक में उपस्थित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने से विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आचार संहिता अंतर्गत जारी विभिन्न आदेशों का सही ढ़ंग से पालन कराने निर्देश दिए साथ ही आदेशों के उल्लंघन पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त रूप से समन्वय बना कर कार्यवाही करने निर्देशित किया।

a

Related Articles

Back to top button