No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रत्येक व्यक्ति ऐसे सत्कर्म करे कि उनकी भावी पीढ़ी पुण्य के मार्ग पर चले – कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला।

प्रत्येक व्यक्ति ऐसे सत्कर्म करे कि उनकी भावी पीढ़ी पुण्य के मार्ग पर चले – कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला।

आचार्य आशीष शास्त्री ने श्रोताओं को सुनाई कलयुग की कथा।

शिव महापुराण कथा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला।

मेहगांव/ मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग राकेश शुक्ला आज खेड़ापति मंदिर पर चल रही 21 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए तथा आचार्य आशीष शास्त्री द्वारा सुनाई जा रही कथा का श्रवण किया।
कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि सनातन संस्कृति का अपना विशेष महत्व है। मनुष्य जीवन सत्कर्म के लिए प्राप्त हुआ है। कथा श्रवण के माध्यम से हमें जीवन दर्शन की राह मिलती है, जो हमें सदमार्ग की ओर चलने के लिए सदैव प्रेरित करती है।
उन्होंने कहा कि ऐसी कथाओं से हमें कर्म के प्रति आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति ऐसे सदकर्म करें, जिससे उनकी भावी पीढ़ी पुण्य के मार्ग पर चले और मनुष्य जीवन को सार्थक बनाए।
आचार्य आशीष शास्त्री ने कलयुग की कथा श्रोताओं को सुनाते हुए बताया कि सतयुग त्रेता और द्वापर युग के बाद जब कलयुग का समय आया तब धर्मात्मा राजा परीक्षत का राज्य शासन चल रहा था राजा परीक्षत इतने तपस्वी थे कि कलयुग महाराज परीक्षत की बिना अनुमति से प्रवेश करने में भय था तब कलयुग ने राजा परीक्षत से निवेदन किया कि महाराज हमारा समय आ गया है हमें अपने राज्य में रहने के लिये स्थान देने की कृपा करें। परीक्षत महाराज ने कहा कि तुम इतने काले कलूटे हो तुम्हारे अंदर क्या विशेषताएँ हैं तब कलयुग ने कहा कि महाराज हमारे राज्य में जो मनुष्य एक बार भी राम नाम सच्चे मन से ले लेगा सीधा वैकुंठ धाम को जाएगा। महाराज ने कलयुग को मदिरा, वेश्यावृत्ति, जुआ ये स्थान दे दिए, कि जाओ इस जगह तुम अपना वास करो तब कलयुग ने कहा कि इतनी जगह में हमारी पूर्ति नहीं होगी तब राजा परीक्षत ने स्वर्ण दे दिया जैसे ही स्वर्ण मिलने की अनुमति मिली कलयुग ने राजा परीक्षत के स्वर्ण रहित राज्य मुकट में प्रवेश कर दिया कथा आयोजक श्री शांति दास महाराज आजकी कथा में पहुंचे श्री कमल दास महाराज ने कथा श्रवण की।

a

Related Articles

Back to top button