No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोरमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कुल 63 लीटर कीमती 32,000 रुपये की जप्त कर आरोपी को लिया हिरासत में।

गोरमी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कुल 63 लीटर कीमती 32,000 रुपये की जप्त कर आरोपी को लिया हिरासत में।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरमी निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में लोकसभा व आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुये चुनाव को शांतीपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बादमाशो व स्थाई वारंटियो पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना गोरमी निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में दिनांक 31.03.24 को एफ.एस.टी प्रभारी रामसेवक की सूचना पर से आरोपी से कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरिया में 200 काटर देशी मदिरा मसाला के जो कुल 36 लीटर कीमती 20,000 रुपये व दूसरी बोरी में 150 प्लेन देशी मदिरा शराब के काटर कुल 27 बीटर कीमती 12,000 के रखे पाये गये, कुल शराब 63 लीटर कीमती 32,000 रुपये की पायी गर्द

उक्त सराहनीय कार्यवाही निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार, उनि मनीराम नादिर, का.आर.295 मनीषसिंह, आर.734 कल्लू, आर.785 पंकज शुक्ला, आर.915 सेन्द्र पसा, आर.933 सुनील लोधी, आर. 752 शिवकुमार, आर. 293 मोरसिंह, आर.868 सत्पभान, आर. 704 मुनेश | सैनिक 10 बनवारी एफएसटी प्रभारी रामसेवक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button