मंछड (रौन) पुलिस ने अवैध 315 बोर के कट्टा व जिन्दा राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

मंछड (रौन) पुलिस ने अवैध 315 बोर के कट्टा व जिन्दा राउंड के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी लहार के मार्गदर्शन मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 तो दृष्टिगत रखते हुये अवैध हथियार, अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी मछण्ड प्रभारी उनि रविंद्र तोमर द्वारा टीम गठित कर अवैध 315 बोर के कट्टा मय जिन्दा राऊंड के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 30.03.24 को चौकी मछण्ड थाना रौन पुलिस द्वारा अवैध 315 बोर के कट्टे व जिन्दा राऊंड के दो पृथक पृथक आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र 110/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट, 111/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. शक्ति सिंह यादव, उनि रविंद्र सिंह तोमर, सउनि आर.डी चौधरी, प्र.आर 831 मदनमोहन शर्मा, प्र.आर 1049 सुरेन्द्र उपाध्याय, आर 947 जसविंदर सिंह, आर. 1238 चॅचल मिश्रा, आर चालक 1199 आलोक राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




