गोरमी पुलिस की कार्यवाही, 3 वर्ष से फरार फरार चल रहा स्थाई वारंटी को लिया हिरासत में।

गोरमी पुलिस की कार्यवाही, 3 वर्ष से फरार फरार चल रहा स्थाई वारंटी को लिया हिरासत में।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरमी निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में लोकसभा व आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुये चुनाव को शांतीपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला भिण्ड में अवैध शराव, अवैध हथियार व गुण्डा वादमाशो व स्थाई वारंटियो एंव फायर करने वालो पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड की कार्यवाही जारी है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी थाना गोरमी निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में दिनाँक 07.04.24 को जरिये मुखविर सूचना मिती, कि प्र.क्र. 782/21,788/21 के स्थाई वारंटी कलयान पुरा तिराहा पर खडा हे मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु का. प्रआर. 1070 रामोतार को मय फोर्स के रवाना किया गया, तो मुखविर के हुलिये का बताया व्यक्ति कलयान पुरा तिराहा पर खडा मिला, उक्त प्रकरण क्रमांकों में स्थाई वारंटी नामजद होने के कारण स्थाई वारंट से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया, जो न्यायालय पेश किया जावेगा ।।
उक्त सराहनीय कार्यवाही निरी. नरेन्द्र स्वर्णकार, का. प्रआर. 1070 रामोतारसिंह, आर.915 शैलेन्द्र, आर.933 सुनील सिहं, सैनिक 10 वनवारी, सैनिक 229 विश्वनाथ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। I




