No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोहद चौराहा पुलिस व FST टीम ने चैकिंग के दौरान किये 1,00,000/- (एक लाख) रुपये जप्त।

गोहद चौराहा पुलिस व FST टीम ने चैकिंग के दौरान किये 1,00,000/- (एक लाख) रुपये जप्त।

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को द्रष्टिगत रखते हुए चुनाव को निर्विघ्न व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतू पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव तथा संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में एंव एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में गोहद चौराहा पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

इसी क्रम मे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुये थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरी. बृजेन्द्र सिह सेंगर को संदिग्ध रुप से चुनाव मे खपाने ले जा रहे कैश को बरामद करने हेतू निर्देशित किया किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 08/04/24 को थाना गोहद चौराहा पुलिस व्दारा मय एफएसटी प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा के व्दारा थाने के सामने वाहन चैकिंग के दोरान एक एक्टिवा को रोका गया। जिसके चालक गोरव पुत्र कमलेश शिवहरे नि. वार्ड क्र 18 भिण्ड रोड गोहद चोराहा को चैक किया गया तो एक्टिवा की डिग्गी मे 1,00,000/ (एक लाख) रु. मिले। रुपये के संबंध मे पूछताछ की गई तो चालक व्दारा कोई दस्तावेज पेश नही करने से एक लाख रु विधिवत जप्त किये गये है।

सराहनीय कार्य – निरी. बृजेन्द्र सिह सेंगर, 1245 राघव बघेल, आर. 1211 सतीश, आर. चालक 1190 मान सिंह सिकरवार की सराहनीय भुमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button