No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंदेश

भारतीय सशस्त्र बलों के अमर शहीदों की याद में नौजवानों ने की निशुल्क सरवत जल सेवा।

भारतीय सशस्त्र बलों के अमर शहीदों की याद में नौजवानों ने की निशुल्क सरवत जल सेवा।
भिंड जिले के ऐतिहासिक पावई माता मंदिर पर रामनवमी के पवित्र अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए और पूर्व सैनिकों तथा नौजवानों द्वारा सशस्त्र बलों के अमर शहीदों की याद में निशुल्क शरबत ठंडा पेयजल सेवा की गई प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया पावई माता मंदिर प्रांगण पर आज हजारों श्रद्धालु पहुंचे क्षेत्र के नौजवानों द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए मीठे सरवत तथा ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई ऐसे कार्यक्रमों से जहां एक और धार्मिक और सेवा का भाव तो दिल में जगता ही है साथ ही युवा पीढ़ी में अपने शहीदों के प्रति श्रद्धा का भाव भी पैदा होता है इसी भावना के साथ नौजवानों द्वारा आज पूरे दिन सेवा की गई आज के सेवा कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अजय शाक्य तथा सौरभ शशिकांत थापक शंकर कनहुआ प्रदीप पवैया धीरज शाक्य केशव रोहित ऋषि आदि नौजवान उपस्थित रहे

a

Related Articles

Back to top button