No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार पुलिस ने अवैध पटाखा के पैकिटों एवं फटाखा बनाने का सामान कीमती करीबन 70,000 /- रूपये का जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने अवैध पटाखा के पैकिटों एवं फटाखा बनाने का सामान कीमती करीबन 70,000 /- रूपये का जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

  •  पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव , अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं  एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध फटाखा सामग्री बेचने एवं रखने वालों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में थाना लहार पुलिस को मिली बडी सफलता ।

दिनाँक 17.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अन्नपूर्णा बीजगोदाम के पास वार्ड नं.07 कस्बा लहार का फिरोज खान पुत्र नत्थू खान अपने घर में अवैध फटाखा बनाने व बेचने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्परता के साथ थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व्दारा एक टीम का गठन कर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। टीम के व्दारा मुखबिर के बताये हुए स्थान अन्नपूर्णा बीजगोदाम के पास वार्ड नं.07 कस्बा लहार पहुँचकर फिरोज खान पुत्र नत्थू खान के घर पहुँचकर फिरोज खान की उपस्थिति में उसके घर को चैक किया तो फिरोज खान के घर पर अवैध फटाखा के पैकिट व फटाखा बनाने का सामान पाया गया। फिरोज खान से फटाखा निर्माण व बेचने के सम्वन्ध में लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना पाया बाद आरोपी फिरोज खाँन का कृत्य धारा 5,9 (ख) विस्फोटक अधिनियम तथा विस्फोटक के साथ उपेक्षा पूर्ण आचरण धारा 286 भादवि के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध फटाखा के पैकिट व फटाखा बनाने का सामान कुल कीमती करीबन 70,000/- रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फिरोज खाँन के विरूध्द अपराध क्रमांक 118/2024 धारा धारा 5,9 (ख) विस्फोटक अधिनियम तथा विस्फोटक के साथ उपेक्षा पूर्ण आचरण धारा 286 भादवि का पंजीबध्द किया गया।

सराहनीय भूमिकाः-

निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. उनि. मुन्शी लाल डोंगर, आर. 1356 अक्षय दीक्षित , आर. 1233 सुभाष जाट, आर. 690 भोला परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button