हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को अमायन पुलिस ने पकड़ा।

अमायन पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।भिंड जिले की अमायन पुलिस को सफलता हाथ लगी है, दरअसल मुखविर की सूचना पर से काफी दिनो से फरार चल रहे आरोपी दीपू फोजी व राहुल चौहान होली पर अपने घर आये हुये है और इस समय घर पर है। तत्काल उपलब्ध बल के सहयोग से उनके घरो पर दविश दी गई तो आरोपी दीपेन्द्र पुत्र नाथू सिंह राजपूत उम्र 37 साल नि. बीडी पट्टी अमायन व आरोपी राहुल चौहान पुत्र बलवीर सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी मझ पट्टी अमायन के दीपेन्द्र के घर पर मिले । •आरोपीगणों को समक्ष गवाहान मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।सराहनीय योगदान- उनि सुनील सिंह सिकरवार थाना प्रभारी अमायन आर. 445 अजीत सिंह सिकरवार, आर. 766 कमल सिंह तोमर, आर. 261 जितेन्द्र सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही है।




