भूमिया बाबा मंदिर मेहगांव में ठाकुर देवकीनंदन की कथा 9 मई से।

भूमिया बाबा मंदिर मेहगांव में ठाकुर देवकीनंदन की कथा 9 मई से।
भूमिया सरकार धाम पर होगी श्रीमद् भागवत कथा।
कथा के दौरान प्रतिदिन लगेगा दिव्य दरबार एवं रात्रि में होगा रासलीला का आयोजन।
दंदरौआ धाम एवं भूमिया धाम के महंत ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी।
भिंड जिले के भूमिया सरकार मेहगांव में बागेश्वर धाम एवं पंडोखर धाम की तरह ही दरबार लगाया जाता है। भूमिया सरकार धाम पर ठाकुर देवकीनंदन की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 9 मई से होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं है,भूमिया सरकार धाम में प्रेस वार्ता के माध्यम से दंदरौआ धाम के महंत रामदास जी महाराज एवं भूमिया सरकार धाम के महंत हरिओम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के सुप्रसिद्ध कथा व्यास ठाकुर देवकीनंदन के मुखारविंद से भूमिया सरकार धाम में 9 मई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक नौ कुंडीय यज्ञ उसके बाद सुबह 9 बजे से 1 तक हरिओम दास महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा एवं 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा और सांयकाल 8 बजे से 11 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा। यहां पर बता दें कि भूमिया सरकार धाम पर बागेश्वर धाम एवं पंडोखर धाम की तरह पहले भगवती प्रसाद महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाता था और अब हरिओम दास महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाता है जिसमें ऐसी मान्यता है कि लोगों के दुख तकलीफ, भूत बाधा बात दूर कर उनका निराकरण किया जाता है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।



