No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया,पत्रकार साथियों को भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के संबंध में बताया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया,पत्रकार साथियों को भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के संबंध में बताया।
लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 अंतर्गत भिण्ड जिले की पांचों विधानसभाओं के लिये भिण्ड के आईटीआई परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉंग रूम बनाये गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप स्ट्रॉग रूम बनाये गए हैं।
संसदीय क्षेत्र भिंड क्रमांक 02 का मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीनों को आईटीआई परिसर बने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आईटीआई परिसर भिण्ड पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया और मीडिया को भी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाने वाली निगरानी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।

a

Related Articles

Back to top button