ताजा ख़बरें
आशी तोमर एवं उनके परिवार को किया सम्मानित,आशी ने भिंड का बढ़ाया मान।

हम बेटियां किसी से कम नहीं आसमान छूती हुई बेटियां ऐसी ही एक बिटिया भिड़ जिले का और तोमर समाज का नाम रोशन करने वाली अन्नू तोमर जी की लाडली बिटिया आशी तोमर ने अपने समाज में पहली बार UPSC 632वी रेंक लाकर परीक्षा पास कर के इतिहास रचा इस उपलब्धि पर हमनें और हमारे परम मित्र दिनेश तोमर टेकनपुर और सलोनी बिटिया ने तोमर सहाब के भिंड घर जाकर आशी बिटिया को सम्मानित किया साथ ही उनके बाबा दादी जी और माता पिता जी का भी सम्मान किया साथ ही हम सभी समाज प्रेमियों को आशी बिटिया से प्रेरणा लेकर अपनी बेटियों को कमजोर ना समझते हुए इसी रहा पर चलने के लिए प्रेरित करे उनका उत्साह वर्धन करें, आशी बिटिया को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए।




