धर्म
बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर 27 मई सोमवार से रामायण पाठ का आयोजन।

बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर 27 मई से रामायण पाठ का आयोजन।
भिंड जिले के लहरौली एवं बीसलपुरा गांव के मध्य स्थित प्राचीन बेरिहाई माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन 27 मई सोमवार से होने जा रहा है। संत प्रीतम दास ने बताया कि पिछले वर्ष मई माह में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था, इसी उपलक्ष्य में बरसी के रूप में 27 मई से 28 मई तक अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी उमेशानंद महाराज ने रामायण वाचन एवं श्रवण की समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है।




