पुलिस सेवा से निवृत हुए हैं लेकिन पुलिस परिवार से नहीं : सीएसपी।पांच पुलिस पदाधिकारियों के सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई।

पुलिस सेवा से निवृत हुए हैं लेकिन पुलिस परिवार से नहीं : सीएसपी।पांच पुलिस पदाधिकारियों के सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई।
भिण्ड जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पांच पुलिस पदाधिकारियों के सेवानिवृति पर बुधवार को पुलिस लाइन भिण्ड में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसपी अरुण कुमार उईके समेत अन्य सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीएसपी अरुण कुमार उईके ने कहा कि सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में है उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत होना ही है। उनके द्वारा अपने सेवा काल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य से ही उनकी पहचान लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहती है।
उन्होंने कहा कि एक सिपाही जीवन के अंतिम क्षणों तक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ रहता है। सेवानिवृत्त हमारे पांचों सशक्त और कर्मठ पदाधिकारी पुलिस सेवा से निवृत हुए हैं लेकिन पुलिस परिवार से नहीं हुए हैं। आपके सभी के जीवन में कोई भी समस्या आने पर पुलिस परिवार हमेशा आपके के साथ खड़ा है।
सेवानिवृत हुए पुलिस पदाधिकारियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की कामना सीएसपी ने की। इस मौके पर सेवानिवृत हुए सभी पदाधिकारियों को सीएसपी ने फूलमाला पहनाकर, शॉल और श्रीफल तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया।
ज्ञात हो कि एएसआई दिवाकर सिंह भदौरिया, 16 फरवरी 1982 में जिला पुलिस बल में भर्ती हुए तथा भिण्ड जिले के थाना गोहद, लहार, अटेर, ऊमरी, मिहोना में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में पुलिस लाईन भिण्ड में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दे रहे।
एएसआई शिवनारायण सिंह यादव, 20 मई 1982 में जिला पुलिस बल दुर्ग (छत्तीसगढ़) में भर्ती हुए तथा 15 अगस्त 1988 में भिण्ड स्थानांतरण होकर आए और थाना देहात, अमायन, मौ वर्तमान में थाना अजाक में अपनी सेवाएं दी।
एएसआई सुरेश चन्द्र ओझा, 05 जनवरी 1984 में जिला बल देवास में भर्ती हुए भिण्ड जिले के थाना लहार, देहात, एण्डोरी, लहार वर्तमान में पुलिस लाईन भिण्ड में अपनी सेवाएं दी।
एएसआई आस्तिक सिंह भदौरिया 16 दिसम्बर 1981 में जिला पुलिस बल भिण्ड में भर्ती हुए तथा अमायन, लहार, मिहोना, दबोह, असवार, एण्डोरी वर्तमान में महिला थाना में अपनी सेवाएं दी।
हैड कांस्टेबल मलखान सिंह 13 सितम्बर 1984 में जिला पुलिस बल भिण्ड में भर्ती हुए तथा थाना मेहगांव, असवार, गोहद, गोरमी, एण्डोरी वर्तमान में थाना गोरमी में पदस्थ हैं, आज ये सभी पांचों पुलिस पदाधिकारी सेवानिवृत हुए हैं।




