No Slide Found In Slider.
राज्य

24 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी को कोतवाली मुरैना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 पेटी देशी अवैध शराब (216 बल्क लीटर) कीमती करीबन 72,000/- रूपय एवं 01 सीएनजी ऑटो कीमती करीबन 3,00,000/- इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 3,72,000/- की जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में निरीक्षक आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये गुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक हरे रंग का सीएनजी आटो क्रमांक MP07ZP0701 ए.वी. रोड से आमपुरा की तरफ अवैध शराब लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान अभिनन्दन वाटिका के सामने पहुंचे तभी सामने से एक आटो आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर चलते ऑटो कूद कर भाग गया तथा एक व्यक्ति व ऑटो को हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा गया जिसके बाद ऑटो की तलाशी ली गयी तो ऑटो में 24 पेटी देशी प्लेन शराब की रखी मिली प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एमएल शराब भरी हुई कुल शराब 216 बल्क लीटर कीमती करीबन 72,000/- रूपयें रखी मिली मौके पर शराब रखने व ले जाने के सम्बन्ध में आरोपी से बैध लायसेंस चाहा तो अपने पास न होना बताया जिस पर से उक्त शराब 216 बल्क लीटर कीमती 72,000/- एवं सीएनजी आटो कीमती करीबन 3,00,000/- रूपये कुल मशरूका कीमती करीबन 3,72,000/- रूपये का पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाद थाना वापसी पर आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आवकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

सराहनीय भूमिका:-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार मय स्टाफ उनि कपिल पाराशर यादव, सउनि जेपी शर्मा, प्रआर. 765 सुनील यादव, आर.218 सुनील शर्मा प्रआर 855 सत्यवीर सिह, आर. 465 अर्जुन जाट, आर.24 सत्यम शर्मा, आर. 152 श्याम विहारी, आर 723 सूरज राठौर, आर 576 कुलदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button