जिला शिक्षा अधिकारी कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन लक्ष्य अनुसार भरवाए- कलेक्टर।

जिला शिक्षा अधिकारी कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन लक्ष्य अनुसार भरवाऐं-कलेक्टर।
भिण्ड 09 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन भरे जाना है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 6 विकास खण्डो के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य अनुसार आवेदन भरवाना सुनिशत करें।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के माध्यम से कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भिण्ड जिले के सरकार एवं गैर सरकारी मान्यता प्राप्त सभी प्रायमरी विद्यालयों में वर्तमान कक्षा 5वीं में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी आवेदन के पात्र है। अतः सभी विद्यालयों से अनिवार्य रूप से कम से कम 8 से 10 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु जिले के सभी प्रायमरी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ ले सके।
विकास खण्डवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड अटेर के लिए 235, विकास खण्ड भिण्ड के लिए 783, विकास खण्ड गोहद के लिए 494, विकास खण्ड लहार के लिए 616, विकास खण्ड मेहगांव के लिए 608 एवं विकास खण्ड रौन के लिए 478 ऑनलाईन आवेदन भरने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिषत अधिक रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा की समस्त प्रक्रिया हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं संबंधित समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले के समस्त संकुल प्राचार्यो एवं प्रधानाध्यापक को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिशा निर्देष जारी कर कार्यालय को प्रति सप्ताह प्रगति प्रतिवेदन देने के निर्देष शिक्षा अधिकारी को दिए है।




