No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

उत्कृष्ट विद्यालय में एनएसएस का 56 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ संपन्न।

एनएसएस छात्रों को समाज और राष्ट्र से जोड़ता है – डीआईओ मित्तल।

एनएसएस छात्रों में सामाजिक सद्भाव के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना पैदा करता है – सूबेदार आदित्य मिश्रा।

छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ चरित्र निर्माण का काम करता है एनएसएस – पीआरओ पुष्पराज सिंह।

उत्कृष्ट विद्यालय में एनएसएस का 56 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ संपन्न।

शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्रमांक-1 भिण्ड की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का 56वां स्थापना दिवस जिला शिक्षा अधिकारी आर.डी. मित्तल के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य पी.एस. चौहान ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह, जिला संगठक प्रोफेसर डॉ.अनीता बंसल, डाइट प्राचार्य आनंद शर्मा, सूबेदार आदित्य मिश्रा, एपीसी संजीव दूरवार, समाज सेवी नीतेश जैन, सेवानिवृत वरिष्ठ समाज सेवी दानवीर दीक्षित और प्रधानारक्षक रामकुमार पांडेय मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के बाद लक्ष्यगीत “उठें समाज के लिए उठें उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें” से हुआ। कार्यक्रम प्रतिवेदन और स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर ने प्रस्तुत किया और संचालन वरिष्ठ स्वयं सेविका अंशिका मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सेवा और स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ समाज सेवी दानवीर दीक्षित और रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए समाजसेवी बहिन नीतेश जैन को शॉल- श्रीफल और साहित्य भेंट कर इकाई द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मित्तल ने कहा एनएसएस छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा से भी जोड़ता है, इससे उनके व्यक्तित्व का चरित्र का विकास होता है। सूबेदार आदित्य मिश्रा ने बताया एनएसएस के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, सामाजिकता और राष्ट्रीयता की भावना पैदा होती है। पीआरओ पुष्पराज सिंह ने कहा सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण की पाठशाला है, राष्ट्रीय सेवा योजना इससे जोड़कर छात्रों में श्रम संस्कार भी पैदा होते हैं और वे देश और समाज की सेवा के लिए हर वक्त कमर कसकर तैयार खड़े रहते हैं।
कार्यक्रम में शिक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, मधु शर्मा, विजय शर्मा, हरेंद्र गौतम, राहुल, दीपांशी, विष्णु, युवराज, निकिता, अमन, दिनेश, कृष्णा, प्रिंस, नृपेंद्र,अमित, दीक्षा, उमा, क्रतिकांता, नंदिनी, चेतना, वंदना, मोनिका, श्रेया, जान्हवी, संध्या, अदिति, अनुराग, नीतेश, ऋषभ सहित डेढ़ सैकड़ा से अधिक स्वयं सेवक मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button