No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

शहर में जगह जगह पानी भरा है,जनता परेशान हो रही है,नपा. कुम्भकर्ण की नींद सो रही है : पंकज त्रिपाठी।

शहर में जगह जगह पानी भरा है,जनता परेशान हो रही है,नपा. कुम्भकर्ण की नींद सो रही है : पंकज त्रिपाठी।
भिण्ड । जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वैसे भी हर हमेशा ही भिंड शहर की सड़कों,गलियों एवं मोहल्लों में जगह – जगह पानी भरा रहता है,और गंदगी का अंबार लगा रहता है । श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस समय बरसात शुरू हो चुकी है और अभी तक नालो की सफाई तक नहीं हो पाई है,ऐसी स्थिति में थोड़ी सी भी बरसात होने पर शहर की सभी सड़कों,गलियों एवं मोहल्लों में काफी जल भराव हो जाता है,जिससे आमजनता को निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है,यहां तक कि महिलाएं,बच्चे, बुजुर्ग एवं साइकिल व बाइक सवार जल भराव होने के कारण गली व सड़कों पर ब्रेकर,गड्ढे या ईट – पत्थर के टुकड़े दिखाई नहीं पड़ने के कारण गिर तक जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है,इस कारण कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण जल भराव हो रहा है,जिससे कीचड़ जमा हो रहा है, इस कारण जहां जनता को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं मच्छर- मख्खियां बढ़ने से बीमारियां बढ़ना शुरू हो गई है,जनता और कांग्रेस पार्टी द्वारा कई बार नगर पालिका को चेताया जा चुका है,लेकिन नगर पालिका इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है,मानों जैसे वह कुम्भकर्ण की नींद सोई हुई है,जिले के जनप्रतिनिधियों को भी जनता की कोई परवाह नहीं है। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह शहर की जनता की ओर से नगर पालिका अधिकारियों से अपील करते हैं,कि जल्द से जल्द शहर की जल निकासी की व्यवस्था करें,अन्यथा कांग्रेस पार्टी जनता की समस्याओं के निदान हेतु भिंड नगर पालिका के खिलाफ कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के नेतृत्व में धरना – प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगी ।

a

Related Articles

Back to top button