No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 26 मार्च को।

बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन 26 मार्च को।

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज केन्द्रीय विद्यालय के पास लहार रोड़ भिण्ड में लगाया जाएगा।

जिले के बेरोजगार युवा आवेदन कर रोजगार मेला का ले सकते हैं लाभ।

शासन की मंशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड संभागीय शासकीय आई०टी०आई० भिण्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार दिनांक 26 मार्च 2025 को युवा संगम का आयोजन स्थान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज केन्द्रीय विद्यालय के पास लहार रोड भिण्ड में समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें जिले के बेरोजगार आवेदक अपना आवेदन कर रोजगार मेला का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मेले में डीएमसीएफएस पुणें एमआरएफ प्लांट गुजरात, डीएमसीएफएस पुणें महेन्द्रा एंड महेन्द्रा महाराष्ट्र, डीएमसीएफएस पुणें सीआईई ऑटोमेटिव इंडिया बैंग्लोर, डीएमसीएफएस पुणें टैक फैब इंडिया भोपाल मंडीदीप, एलआईसी भिण्ड, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, नौकरी फाईडॉट कॉम भिण्ड, एसआईएस सिक्योरटी नीमच, चैटमेट सिक्योरटी बड़ौदरा संभावित कंम्पनियां भाग ले रही हैं।
आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/12वीं/स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आवें। मेले में भाग लेने हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहीं है।

a

Related Articles

Back to top button