No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

मृत गौ वंश के साथ सम्मानजनक व्यवहार न करने पर, सीएमओ मालनपुर ने 7 स्वच्छता श्रमिक को सेवा से प्रथक किया।

सीएमओ मालनपुर ने 07 स्वच्छता श्रमिक को सेवा से प्रथक किया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मालनपुर ने मृत गौ वंश के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने और दिए गए निर्देशों की अवेहलना किए जाने पर 7 स्वच्छता श्रमिक को तात्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है l
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर परिषद मालनपुर में कार्यरत दिनेश पुत्र जगदीश, भोलू पुत्र पप्पू, सुखराम पुत्र श्रीकृष्ण, सूरज पुत्र सुरेश, सोनू पुत्र जगदीश, मनीष पुत्र रामदास, सोनू पुत्र कैलाश को तत्काल प्रभाव से सेवा प्रथक किया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मालनपुर ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2024 को मृत गौवंश को ट्रैक्टर ट्रॉली से उठाकर ससम्मान दफनाए जाने हेतु आपको निर्देशित किया गया था। ट्रैक्टर ट्रॉली एवं पर्याप्त संख्या में सफाई श्रमिक होने के बावजूद आपके द्वारा गाय को सड़क पर घसीटा गया, जिसके वीडियो एवं फोटो मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित हुए हैं।
आपका यह कृत्य निर्देशों की अवहेलना, लापरवाही एवं गौवंश के प्रति अनादर की भावना दर्शाता है, जो कि अत्यन्त निंदनीय होकर गम्भीर अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के लिए आपने कोई समाधान कारक स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया है।
अतः आपको तत्काल प्रभाव से सेवा प्रथक किया जाता है।

a

Related Articles

Back to top button