धरा को हरा-भरा बनाने सभी लोग सहभागिता निभाएं – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री।

धरा को हरा-भरा बनाने सभी लोग सहभागिता निभाएं – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत नगर परिषद मेहगांव में रोपित हुए पौधे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से आज नगर परिषद मेहगांव में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पौधारोपण कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित मेहगांव नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा लेकर पौधे रोपित किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि “वृक्ष हैं तो जल है, और जल है तो जीवन है।” उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि जल संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके माध्यम से ही हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ जल और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित कर सकेंगे।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों से अपील कर कहा कि वे इस अभियान से जुड़ पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि धरा को हरा-भरा बनाने और जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी लोग सहभागिता निभाएं।




