पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 लाख के सोने चांदी के आभूषणों सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 लाख के सोने चांदी के आभूषणों सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन गौहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सेंगर एवं उनकी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन गौहद चौराहे पर बैठे हुए है उक्त सूचना पर गौहद चौराहे थाना पुलिस मय टीम के मौके पर पहुँची जहां पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 3 लोगों को पकड़ लिया पकड़े गए संदेहियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया,आरोपियों ने पूछताछ में 10 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया आरोपियों पर गौहद चौराहा,गौहद,बरोही,अटेर तथा सिटी कोतवाली में कुल 10 मामले दर्ज है आरोपियों से पुलिस ने सोने के आभूषणों में 1 जंजीर,3 मंगलसूत्र,6 अंगूठी,4 जोड़ी झुमकी,2 जोड़ी बाली,2 बृजवाल एवं एक जोड़ी कानो के टॉक्स तथा चांदी के आभूषणों में 3 कमर करधनी,12 जोड़ी पायल,14 जोड़ी बिछिया तथा 3 सिक्के सहित एक थ्रीव्हीलर टैम्पो एवं 95 हजार की नकदी एवं कटर फ़नर सहित अन्य सामान जप्त किया।




