No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

रास्ते में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले 3 लुटेरों को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रास्ते में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले 3 लुटेरों को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*दो लूट की बारदात का किया खुलासा!* भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही की है जिसमें रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर अर्द्धनारीश्वर मन्दिर गौरी किनारा व लहार रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपीगणों को लूटा गया माल मय मोटरसाईकिल के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

*चाकू की नोक पर लूट की बारदात को दिया था अंजाम!*
दरअसल 19 अगस्त को लहार चुंगी की तरफ तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधकर बाइक से आये और एक महिला का रास्ता रोक उसके गर्दन पर चाकू लगाकर मंगलसूत्र लूटकर ले गये मगर महिला ने उसकी बाइक का नंबर देख लिया था।

*आरोपियों को पहली लूट का मंगलसूत्र नकली लगा तो दूसरी लूट की वारदात को दिया अंजाम!*
आरोपीगणों को रास्ते में ऐसा लगा कि लूटा गया मंगल सूत्र नकली है तो उसके बाद आरोपीयों ने पुनः बाइक को गौरी तालाब अर्द्धनारीश्वर मंदिर पर एक महिला से पुनः मंगलसूत्र उसकी गर्दन से झटका मारकर ले गये।

*80 सीसी टीवी कैमरा खंगाल कर पुलिस को मिली सफलता!*
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की चार टीमें गठित कर करीब 80 सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर अज्ञात तीनों लुटेरों की तलाश कर तीनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल मसरूका व मोटरसाईकिल बरामद कर ली गयी।

*कर्जा होने की बजह से लूट की बारदात को दिया अंजाम!*
पुलिस ने जब आरोपीगणों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन पर बहुत कर्जा हो गया था और उन्होंने सोचा कि रक्षाबन्धन का त्योहार है बहुत सारी महिलायें सोने चांदी के जेवर पहने हुए जा रही होगीं अगर उन्हें लूट लिया तो सारा इन्तजाम हो जायेगा, बाद में आरोपीगणों ने घटना को अंजाम दे दिया।

*बरामद माल की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई है!* बरामद मसरुका-एक पैडल, 6 मोती सोने जैसे एक माला जिसमें सोने जैसे कैप लगे है,
मंगलसूत्र की चैन,
एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल, एक चाकू।

a

Related Articles

Back to top button