No Slide Found In Slider.
देश

भिंड के पत्रकार का नाम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में TV 27 NEWS के कार्यक्रम में गूंजा।

बेहतरीन कवरेज के लिए प्रदीप राजावत को "बेस्ट 27 अवार्ड" मिलने के बाद सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां।

भिंड के पत्रकार का नाम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में TV 27 NEWS के कार्यक्रम में गूंजा।

बेहतरीन कवरेज के लिए प्रदीप राजावत को “बेस्ट 27 अवार्ड” मिलने के बाद सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां।

भोपाल में टीवी 27 न्यूज़ के द्वारा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद भिंड जिला संवाददाता प्रदीप राजावत ने कहा कि MCU campus Bhopal में TV 27 NEWS के द्वारा कराया गया ट्रेनिंग एवं अवार्ड कार्यक्रम सदैव याद रहेगा, चैनल एमडी एस एन मालवीय सर एवं उनकी टीम आदित्य मिश्रा, उमेश गुप्ता सर, राजेन्द्र सर,फहीम सर,नीरज श्रीवास्तव सर और मंच का संचालन कर रही कुशल संचालिका और पर्दे के पीछे उन तमाम टीवी 27 न्यूज़ के कार्यकर्ता जिनकी बदौलत भोपाल में ना सिर्फ पत्रकारिता बल्कि एक राष्ट्र निर्माण से जुड़े बिषय से ओतप्रोत एतिहासिक कार्यक्रम हुआ है जो सदैव याद रहेगा, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ केजी सुरेश, भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी राघवेंद्र शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, पत्रकार प्रदीप राजावत ने बताया कि मुझे गर्व है जो में इस कार्यक्रम का साक्षी बना। कार्यक्रम में शामिल पत्रकारों ने कहा कि हर किसी का मकसद होता है कि काश वो भी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का छात्र रहा होता, लेकिन कुलगुरु आदरणीय केजी सुरेश जी ने जब कहा कि टीवी 27 के सभी रिपोर्टर्स जिन्हें आज ट्रेनिंग सर्टिफिकेट मिला है वह भूतपूर्व छात्र के समान है यह सुनकर सभी पत्रकारों का सीना गर्व से चोंड़ा हो गया, MCU campus भोपाल में कुलगुरु डॉ केजी सुरेश के अलावा डॉ अविनाश बाजपेई जी, डॉ मोहनलाल वर्मा जी, डॉ लाल बहादुर ओझा जी को जब मैं सुन रहा था तो लग रहा था कि इन्हें सुनने के लिए और समय मिला होता लेकिन इन सभी महानुभावों ने गागर में सागर भरने का काम किया है और बहुत कुछ सीखने को मिला है, भिंड जिला संवाददाता प्रदीप राजावत ने बताया कि TV 27 के द्वारा एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से “Role of media in nation building” कार्यक्रम जो कि मंगलवार को हुआ और ऐसा लगा कि मंगलवार के दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए साक्षात हनुमान जी की शक्ति मिल गई हो और आज बुधवार जो कि गणेश जी का दिन माना जाता है और आज से नया करने के लिए मन में ठाना है और टीवी 27 को न सिर्फ आगे ले जाना है बल्कि राष्ट्र के निर्माण के लिए हम सभी रिपोर्टर्स को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

a

Related Articles

Back to top button