स्कूली बस में चालक ने मासूम के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज।

स्कूली बस में चालक ने मासूम के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज।
पिता देश की रक्षा के सेना में सेवारत, मगर बेटी ही सुरक्षित नहीं।
भिंड शहर के विद्यावती स्कूल में लगी बस के चालक ने कक्षा 3 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय मासूम को किया बेड टच, उसके बाद बच्ची ने स्कूल से घर पहुंचने पर मां को बताया की बस वाले अंकल ने मुझे बेड टच किया है। मासूम ने मां को बताया कि बस वाले अंकल ने हेल्पर अंकल को पानी लाने के लिए बस से बाहर भेज दिया, फिर मेरे पास आकर मुझे बेड टच किया, मासूम की आपबीती सुनने के बाद उसकी मां स्कूल प्रबंधन के पास पंहुची तो विद्यावती स्कूल प्रबंधन मामले को दबाते नजर आए और बस चालक को निकाल कर की खानापूर्ति।पीड़ित नाबालिग बच्ची की मां ने देहात थाना पहुंचकर मामले करी शिकायत। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक को किया गिरफ्तार। मासूम का पिता भारतीय थल सेना (इंडियन आर्मी) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अब देखना होगा कि भिंड में इस शर्मनाक घटना के बाद प्रशासन क्या एक्शन लेता है।


