युवक युवती के लटके मिले शव, नदी के किनारे बीहड़ में शव लटके होने से इलाके में फैली सनसनी।

युवक युवती के लटके मिले शव, नदी के किनारे बीहड़ में शव लटके होने से इलाके में फैली सनसनी।
मामला भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र का है जहां कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में युवक युवती के शव पेड़ पर लटके मिले हैं,शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जब स्थानीय लोगों ने युवक युवती के शव पेड़ पर लटके हुए देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर ऊमरी एवं फूप पुलिस पंहुची क्यों कि मामला दो थानों की सीमाओं के बीच का है मगर घटना फूप इलाके की निकली जिसके बाद फूप पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
”युवक युवती के शवों की पहचान में जुटी पुलिस,, फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुंवारी नदी के किनारे बीहड़ में युवक युवती के पेड़ पर शव लटके हुए हैं सूचना मिलने पर मौके पर फूप पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है, थाना प्रभारी ने बताया कि शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।प्रेमी जोड़ों के बताए जा रहे हैं शव,, युवक युवती के पेड़ पर शव लटके मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई, मौके पर आसपास गांव के लोग पहुंचे जिनके द्वारा मृतक युवक को नाटोली गांव का बताया जा रहा है और कयास लगा रहे हैं कि संभवत प्रेमी जोड़े के शव है, लेकिन पुलिस का कहना है कि गांव में सूचना दे दी गई है अभी तक कोई परिजन नहीं आए हैं जल्द ही शवों की शिनाख्त कर ली जाएगी, और क्या है पूरा मामला इसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।




