No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोहद पुलिस ने बिहार से दो वर्ष पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद।

गोहद पुलिस ने बिहार से दो वर्ष पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को किया बरामद।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव पाठक द्वारा वाहन चोरों पर कार्यवाही करने एवं चोरी के वाहनों की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था आदेश के पालन में एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना गोहद पुलिस चोरी के वाहनों की पतारसी में लगी थी जो दिनाँक 28/08/2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पर रामसिया कुशवाह निवासी वंधा वरथरा के घर के बाहर रोड़ पर एक लाल रंग का 575 डीआई महिन्द्रा ट्रेक्टर खड़ा मिला पूछताछ पर रामसिया कुशवाह पुत्र छिंग्गे लाल कुशवाह नि० वंधा वरथरा ने उक्त ट्रेक्टर अपना होना बताया उक्त ट्रेक्टर के रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व, आदि संबंधी कागजात चाहे गये तो कोई कागजात पेश नहीं कर सका एवं स्वामित्व संबंधी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर चे०न०- MBNAAALFAKNE00211 एवं इंजन न0- NKE2MBE0006 के चोरी का होने का संदेह होने से साक्षीगण के समक्ष रामसिया पुत्र छिंग्गे कुशवाह उम्र 50 साल निवासी वंधा वरथरा के कब्जे से धारा 106, 35 (1) (ड) वीएनएसएस के तहत उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर कीमती करीबन 4 लाख रूपये का जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया एंव इस्त०क्र0-01/2024 धारा 106, (1)35 (ड) वी एन एस एस का कायम कर जाँच मे लिया गया दौराने जाँच उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर के संबंध में जानकारी निकालने पर उक्त टेक्टर दिनाँक 14.11.2022 को थाना कथईया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार से चोरी होना पाया जिसका थाना कथईया जिला मुजफ्फरपुर मे अपराध

क्रमांक 181/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। थाना कथईया पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहद निरीक्षक मनीष धाकड, उनि रवि तोमर, प्र.आर. 495 सुरेन्द्र सिंह,आर0 1063 धर्मेन्द्र, आर 390 विवेक, आर 393 जीतू कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button