No Slide Found In Slider.
अपराधदुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पत्थर खुदाई से हुए गड्ढे में गिरने से आदिवासी बालक की मौत

भिण्ड। मौ थाना क्षेत्र की झांकरी पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव के पास पत्थर खुदाई से हुए गड्ढे में गिरने से एक आदिवासी मजदूर के बालक की मौत हो गई। बालक के माता-पिता शिवपुरी जिले से मौ क्षेत्र में फसल कटाई के लिए आए हैं।
जानकारी के अनुसार बीरसिंह पुत्र मांगलिया आदिवासी निवासी मुबारकपुर, थाना कोलारस, जिला शिवपुरी पिछले दिनों अपने परिवार के साथ फसल काटने के लिए मौ क्षेत्र में आए थे। वह इन दिनों झांकरी गांव के पास फसल कटाई कर रहे हैं। गुरुवार को उनका आठ वर्षीय पुत्र विकास आदिवासी पास में लगे क्रेशर पर चला गया, यहां पत्थर क्रेशर का सैटअप जमाने के लिए एक तालाब खोदा गया है। बताया गया है कि बालक तालाब किनारे बैठा हुआ था तभी अचानक मिट्टी धंसकने से वह तालाब में गिर गया। बालक को तैरना नहीं आता था इसलिए डूबने से उसकी मौत हो गई। स्वजन को घटना का पता तो तालाब पर पहुंचे व लोगों की मदद से बेटे को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने बालका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button