No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

दुग्ध एवं किराना व्यापारियों से नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे,खाद्य पदार्थों में मिलावट संबंधी शिकायत के लिए मो.न. जारी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी।

दुग्ध एवं किराना व्यापारियों से नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे,खाद्य पदार्थों में मिलावट संबंधी शिकायत के लिए मो.न. जारी।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह के निर्देशन में दिनांक 18 सितम्बर 2024 एवं 19 सितम्बर 2024 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा दुग्ध एवं किराना व्यापारियों से नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गये।
जिसमें माखन भोग होटल अग्रसेन चौराहा भिण्ड प्रो. अशोक जैन से पनीर, दाल, चावल, पोरवाल किराना स्टोर, अग्रसेन चौराहा भिण्ड प्रो. दीपांशु पोरवाल से उड़द दाल, चना, छोले, रौसा, हरी मटर, पारसनाथ किराना स्टोर अग्रसेन चौराहा भिण्ड प्रो. आकाश जैन से रिफा. राईस ब्राण्ड ऑयल, मूंग दाल, राजमा, दलिया, चिलर संचालक राघवेन्द्र सिंह तोमर इंडस्ट्रीयल एरिया भिण्ड के वाहन क्रमांक MP 07 ZJ 2304 से दूध, होतम सिंह बघेल, ग्राम सिमार बिरगंवा, मेंहगांव भिण्ड से दूध, राजेन्द्र दूध भण्डार गोल मार्केट भिण्ड प्रो. अनुराग जैन से पनीर, गोपाल डेयरी चन्दूपुरा, संचालक बुद्धे थापक से पनीर के नमूने जांच हेतु लिये गये।
खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट संबंधी शिकायत करने के लिये मो. 8839544152 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button