उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मना NSS का 55 वा स्थापना दिवस।

उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मना NSS का 55 वा स्थापना दिवस।
एनएसएस छात्रों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करती है – प्राचार्य चौहान।
छात्रों को राष्ट्र भावना एवं सामुदायिक सेवा से जोड़ती है एनएसएस – डीएसपी दीपक तोमर।
कचरे का अंबार जहां,जीना है दुश्वार वहां -प्रोफेसर अली।
मानव श्रृंखला बनाकर दिया “स्वच्छता ही सेवा है” का संदेश।
उत्कृष्ट विद्यालय में धूमधाम से मना NSS का 55 वा स्थापना दिवस।
• छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
• वक्ताओं ने दिए प्रेरक उद्बोधन
मंगलवार के राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वे स्थापना दिवस पर शास.उ.उ.म.विद्यालय क्रमांक 01 में विशाल रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पी एस चौहान ने की।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर,मुख्य वक्ता प्रोफेसर इकवाल अली,विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेंद्र सिंह परिहार,प्रोफेसर रामानंद शर्मा, जिला एथलेटिक्स प्रशिक्षक ब्रजवाला यादव, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त पर्वतारोही धर्मेंद्र सिंह तोमर मंचासीन विशेष रूप से मंचासीन रहे।
स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा और प्रतिवेदन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर ने प्रस्तुत किया और अंत में आभार किया।संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा ने किया।
इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने मां शारदे और स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी दीपक तोमर जी ने विद्यार्थियों से भावनात्मक क्यूसेंट के बारे में बताया और कहा कि हमें हमेशा संवेदनशील बने रहना है और जीवन में जीवटता से आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्यो की प्राप्ति करनी हैं, आप सभी छात्र छात्राए देश का भविष्य हैं।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. शैलेंद्र परिहार में प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने का आवाहन किया और बताया कि वन यूज प्लास्टिक खत्म करने का संकल्प लेते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना है।उन्होंने छात्रों को 10 प्लास्टिक की बोतल में खराब पड़ी पॉलिथीन को भरकर लाने वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा 1100 रूपये नकद पुरस्कार देने की भी बात कही।
मुख्य वक्ता प्रो .इकबाल अली जी ने स्वयंसेवकों से भोजन की बर्बादी रोकने, स्वच्छता के लिए विशेष सजगता और पर्यावरण के प्रति समर्पित रहने का आवाहन किया और कहा राष्ट्र प्रेम की भावना का अलख जगाती हैं,राष्ट्रीय सेवा योजना।
इस दौरान अन्य विशिष्ट अतिथि एवं nss राज्यपाल पुरुस्कार प्रो. रामानंद शर्मा जी ने विद्यार्थियों को एनएसएस के जरिए समाजसेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया और कहा की समाज के एक जिम्मेदार नागरिक बने और सामाजिक सद्भाव के विकास में सहायक बने और दूसरो को प्रेरणा दें।
विशिष्ट अतिथि एनएसएस राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त पर्वतारोही धर्मेन्द्र सिंह तोमर ने स्वयंसेवकों को एनएसएस का दर्शन बताते हुए उनसे अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने के बारे में बताते हुए कहा की हमें सिर्फ सूचनाओं को अपने दिमाग में नहीं भरना है यह भी बेहद जरूरी है कि हम जीवन में व्यवहारिक रहकर स्वयं को बहुआयामी बनाएं।
अन्य विशिष्ट अतिथि खेल प्रशिक्षक ब्रजवाला यादव जी ने विद्यार्थियों को खेलों में करियर बनाने और फिट रहने के मंत्र दिए।
अंत में प्राचार्य पी एस चौहान ने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों के विचारो का समग्र प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने आभार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी तथा कई छात्रों ने अपने विचार रखे।
अंत में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा है,का संदेश दिया गया।
इस दौरान विद्यालय शिक्षक भूपेंद्र सिंह कुशवाह,सतेंद्र सिंह भदौरिया,मधु शर्मा,कमलेश कुशवाह,रानू चौधरी एवं अन्य शिक्षकों के साथ प्रमुख छात्र हरेंद्र गौतम,संजय दत्त शर्मा,मधु बंसल,अंशू,विष्णु, शिवकुमार,बंदना, प्रिंस,अभय,सौरभ,अभिषेक,स्वप्निल, मोनिका,नाजिया मदन,सचिन सहित डेढ़ सैंकड़ा छात्र छात्राए मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अंशिका मिश्रा ने किया।




