No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदयः डॉ परिहार।

एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदयः डॉ परिहार।

व्यष्टि से समष्टि को जोड़ता है उपाध्याय का एकात्म मानववादः शैलेष नारायण सिंह।

जब तक सृष्टि तब तक प्रासंगिक रहेंगे पं. दीनदयाल उपाध्याय: श्रवण पाठक।

भिण्ड। एकात्म मानव दर्शन का पुण्य प्रसाद है अंत्योदय। यदि हमें पंडित दीनदयाल के आदर्शों से सीख लेनी है तो यह मूल मंत्र अपनाना होगा। अंतिम व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है। उक्त बात वरिष्ठ समाजसेवी प्रखर वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शैलेद्र परिहार ने कही।
वे कार्यालय कलेक्टर सभागार में मप्र जन अभियान परिषद द्वारा पंडित दीनदयाल की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर विषय विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी शैलेष नारायण सिंह, भारत विकास परिषद प्रकल्प प्रमुख व समाज सेवी श्रवण पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, विकासखंड समन्वयक लहार और मेहगांव के साथ समस्त मेंटर्स नवांकुर संस्था प्रतिनिधि और छात्र तथा प्रस्फुटन समित के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया और विषय प्रवर्तन व आभार प्रदर्शन विकासखण्ड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने किया।
कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्वलन उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये वरिष्ठ चिकित्सक श्री शैलेंद्र परिहार ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी के फोटो पर जिस तरह हम माला डाल रहे हैं अब वक्त आ गया है कि उनके बताए गए आदर्श पर हम सब चलें। उन्होंने जोर देकर कहा आज देश को एकात्म मानववाद के सिद्धांत की आवश्यकता है। लोग संस्कार और समन्वयक के साथ मिलकर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करें यही पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अंत्योदय पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शैलेषनारायण सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी के कार्यों का यदि हमें अनुसरण करना है तो हमें उनकी विकास के मॉडल को अपनाना होगा उन्होंने अंत्योदय और अंतिम व्यक्ति के विकास की जो बात कही है उसको सच्चे मन से लागू करना होगा तभी उनके सपने को साकार कर सकेंगे। उन्होने एकात्म मानववाद पर बोलते हुए कहा कि मानव की सच्ची सेवा करना सबको एक समझना ही एकात्म मानववाद है सारे द्वेष मिटाकर सच्ची सेवा करना ही एकात्म मानववाद है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी ने एकात्म मानववाद की विस्तृत व्याख्या करते हुए मानव की सेवा को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है वह सही मायने में स्वयं सेवक थे। पूर्ण रूप से स्वयंसेवक। उन्होंने कहा कि वह सारा काम स्वयं करते थे और कभी भी अपने जीवन में किसी भी प्रकार की गलती नहीं करते थे।अंतिम व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है। भारत विकास परिषद के प्रमुख श्रवण पाठक ने कहा कि जन अभियान परिषद की यह पहल सराहनीय है। वे ऐसे महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि के माध्यम से उनकी विचारधारा से लोगों को जागरूक करने का जो पवित्र कार्य कर रहे हैं वह अदभुत है। पं दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन प्रेरणादाई है, हम सबको उनसे सीखना चाहिये। वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी राधेगोपाल यादव ने कहा कि श्री उपाध्याय का जीवन हमें यह भी प्रेरणा देता है हमें अपना जीवन का ध्येय विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं बदलना है। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया और आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया।

a

Related Articles

Back to top button