No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु गठित दल ने जिले में संचालित मेले, धार्मिक स्थल सहित प्रमुख चौराहों पर किया गया भ्रमण।

बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु गठित दल ने जिले में संचालित मेले, धार्मिक स्थल सहित प्रमुख चौराहों पर किया गया भ्रमण।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन तिवारी के निर्देशन में बाल भिक्षावृत्ति अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत द्वितीय चरण बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु गठित दल द्वारा मेले, धार्मिक स्थल, प्रमुख चौराहा पर भ्रमण किया गया है और प्रचार प्रसार के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता की जा रही है।
मेले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु पोस्टर पेम्पलेट बांटे गए के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले में संचालित मेले में विभिन्न दुकानों आसपास रहने वाले लोगों से भी सतत् समन्वय कर बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है और सभी को समझाइश दी कि यदि उनके आसपास नजदीक कोई बच्चा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त मिलता है तो तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस, महिला बाल विकास विभाग को सूचना देकर बच्चों के संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
अभियान में महिला बाल विकास विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कु.विनीता मौर्य, श्रम विभाग से प्रमोद मीणा , पुलिस विभाग से विशेष किशोर, पुलिस इकाई से मुन्ना सिंह नरवरिया, योगेंद्र बब्बर रहे।

a

Related Articles

Back to top button