No Slide Found In Slider.
अपराध

10000 का इनामी एवं धोखाधड़ी मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल पुलिस ने कानपुर में छुपे सीहोर स्थित जय श्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मैनेजर वामीक सिद्दीक़ी को गिरफ्तार कर लिया है। वामीक पिछले एक साल से फरार था, और भोपाल पुलिस ने इस पर ₹10,000 का इनाम भी घोषित किया था। उसके अलावा, इस मामले में अभी तीन और बदमाश फरार हैं: बलजीत शर्मा (जो कुवैत में छिपा है), हितेश पंजाबी और अभिषेक त्रिपाठी।रिपोर्ट्स के अनुसार, हितेश पंजाबी ने जय श्री गायत्री फूड के साथ एक डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर शुरुआत की और बाद में धोखाधड़ी करते हुए दुबई में एक कंपनी खोलकर मिल्कमैजिक ब्रांड को अपने नाम पर रजिस्टर करा लिया। बताया जा रहा है कि इस पूरे घोटाले में सुनील त्रिपाठी और अभिषेक त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही है, जो कि सुगम फूड के मालिक हैं।बताया जा रहा है कि इस मामले में जय श्री गायत्री फूड कंपनी को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। भोपाल क्राइम ब्रांच अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, ताकि कंपनी के नुकसान की भरपाई की जा सके।

a

Related Articles

Back to top button